क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

चोरी के मामले में सर्राफा व्यापारी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

सिवनी/छपारा। थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का मामला बुधवार को छपारा पुलिस ने थाना अंतर्गत सिमरिया गांव में आरोपी बसंत पिता संतोष डेहरिया ने प्रार्थी शिवनाथ डेहरिया के सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर सोने चांदी के जेवरात में हाथ साफ कर लिए और आरोपी ने छपारा निवासी पुनाराम वंशकार के साथ मिलकर छपारा के सर्राफा व्यापारी सतीश सोनी को चोरी के जेवरात को बेच दिया।

चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए छपारा पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां आरोपी को जेल भेज दिया।

बताया जाता है कि पुलिस ने छपारा के चोरी का सामान खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी को भी इस पर आरोपी बनाया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया था जहां से आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि छपारा में जिस तरह से चोरियों की वारदात हो रही हैं उस पर कहीं ना कहीं चोरियों के सामान खरीदने वाले आरोपी भी इन चोरियों की वारदातों को बढ़ावा दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने जिस तरह से चोरी का सामान खरीदने वाले सराफा व्यापारी को इस मामले पर आरोपी बनाया है जिसके बाद से अब सराफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है वही बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद कई नामी चेहरे सराफा व्यापारी को छुड़ाने के लिए थाने के चक्कर काटते भी यहां नजर आए थे फिलहाल पुलिस ने चोरी के आरोपी और उसके सामान को बेचने में सहयोग और खरीदी करने वाले तीनों को जेल भेजने की कार्यवाही की है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *