बरघाट। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ेना कला विशेष शिविर का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ेना कला द्वारा स्वास्थ्य ,जन स्वच्छता एवं व्यक्तित्व स्वास्थ्य पर आधारित सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का आयोजन ग्राम मोहगांव सरेखा कला में दिनांक 23मार्च2023 से 29मार्च2023 तक किया गया। जिसका समापन महाअष्टमी के पावन पर्व पर 29मार्च को बरघाट विधानसभा के विधायक अर्जुनसिंह काकोडिया के मुख्य आथित्य तथा क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य युवा तुर्क भूपेंद्र लकी अमूले, क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती प्रीति लोकमन गौतम, ग्राम पंचायत सरेखा मोहगांव के उप सरपंच रमाकांत पटले के विशिष्ट आथित्य तथा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती प्रज्ञा दिनेश्वर वरकड़े की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं विद्या की देवी मां सरस्वती तथा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के पूजन एवम छायाचित्र पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ । एन एस एस यूनिट के स्वयंसेवकों यामिनी हनवत, मीनाक्षी बिसेन द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई , तदुपरांत सभी अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बुढ़ेना कला एवं ग्राम पंचायत सरेखा मोहगांव द्वारा स्वागत किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रवि कटरे द्वारा सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ,जिसमें इन 7 दिवसों में स्वयंसेवकों ने ग्राम मोहगांव सरेखा कला में स्वच्छता ,स्वास्थ्य ,पर्यावरण शिक्षा पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम किए। साथ ही इन पर आधारित कार्यक्रम किए गए।
गांव के लोगों के बीच जाकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं से स्वयंसेवकों ने जन जागरण किया और लोगों को शासन की योजनाओं जैसे शौचालय , प्रधानमंत्री आवास योजना , लाड़ली लक्ष्मी योजना, निराश्रित पेंशन ,कर्मकार मंडल सुकन्या योजना ,आदि का घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य किया गया।
स्वयंसेवकों ने इन 7 दिनों में पर्यावरण , नशा मुक्ति ,जैवविविधता , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , मतदाता जागरूकता अभियान पर लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया। समापन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किए । वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बुढ़ेना कला द्वारा एक आदिवासी बहुल गांव में शिविर का आयोजन करना हम सभी के लिए एक गौरव की बात है।आपने कहा कि स्वयंसेवक अपने जीवन में अनुशासन ,कर्तव्य पूर्णता और प्रकृति से जुड़कर कार्य करते हैं ,जो कि इन स्वयंसेवकों में देखने को मिल रहा है। निश्चित रूप से यहां शिविर के आयोजन से स्वयंसेवक ही नहीं ग्रामीण लोग भी लाभान्वित होंगे और अपने जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे। इस अवसर पर विधायक ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बुढ़ेना कला को ₹50000देने की घोषणा की जिसका की एनएसएस यूनिट बुढ़ेना कला द्वारा बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया।वही जिला पंचायत सदस्य लकी अमूले ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से अनुशासन एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने में मदद मिलती हैं और इस विद्यालय में हमेशा ऐसे कार्यक्रम होते हैं जो यहां के बच्चों को समग्र विकास में सहायक होते हैं ।वही जनपद सदस्य प्रीति लोकमन गौतम एवं रमाकांत जी पटेल उप सरपंच ने अपने संबोधन में कहा कि इस शिविर में इन्होंने जो कार्य किया उसे हेतु इन्हे बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद दिया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रज्ञा दिनेश्वर वरकड़े ने कहा कि पंचायत और ग्रामीण जनों द्वारा जो भी सहयोग हो सकता था वह हमने दिया और निश्चित रूप से इन स्वयंसेवकों के द्वारा जो यहां कार्य किया गया वह हमारे लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।
वही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खामी के प्राचार्य एम एल टेकाम द्वारा अनुशासन को जीवन की सफलता के लिए अनिवार्य बताया जो कि एनएसएस में देखने को मिलता है। शिक्षाविद शंकर लाल राहंगडाले द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि मैंने इन 7 दिनों में इन स्वयंसेवकों के साथ रहकर अपना समय साझा किया , जिससे यह पता चला कि समाज को ऊपर उठाने तथा समाज में नई सोच पैदा करने में इन छोटे-छोटे स्वयंसेवकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है ।
कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा इन 7 दिनों में स्वयंसेवकों के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे वाद-विवाद , भाषण , चित्रकला ,प्रश्न मंच ,रंगोली पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन हेतु विद्यालय के शिक्षक डी सी देशमुख द्वारा इस कार्य हेतु ग्राम पंचायत सरेखा मोहगांव को तथा यहां के सभी शैक्षणिक संस्थाओं को विद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में शिक्षक राजेंद्र उइके, विजेंद्र पाटिल ने पूरे समय रहकर सहयोग दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक कैलाश साहू, मायावती नेति, खामी उच्च माध्य विद्यालय के खेल शिक्षक आशीष दीक्षित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक टेक सिंह परिहार , अनार सिंह वरकडे जगदीश राहंगडाले , चंद्र सिंह वरकडे , धर्म सिंह ,महाविद्यालय बरघाट के एन एस एस स्वयंसेवक चमन धाकड़ , अजय बोपचे , अंजली बघेल ,मोनिका बघेल सहित अन्य स्वयंसेवक ,आसपास के शिक्षक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे । सभी लोगों ने इस आयोजन हेतु एन एस एस यूनिट की प्रशंसा कर धन्यवाद प्रेषित किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।