सिवनी। गेहूं उपार्जन केंद्र अर्जुनझिर, बगलई, केवलारी, ढूटेरा, धनगढ़ा एवं झगरा की गेहूं पुनः सायलोबेग पांजरा में खरीदी किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों के साथ जिला मुख्यालय सिवनी पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने बताया कि जिला सिवनी तहसील केवलारी के ग्राम पांजरा में विगत दो वर्षों से गेहूं की खरीदी सर्वसुविधायुक्त तरीके से कराई गई है। जिसमें हम क्षेत्र के किसानों को आर्थिक एवं व्यावहारिक सुलभता हुई है। विगत वर्ष पांजरा साइलो के अंतर्गत निम्न लिखित उपार्जन केन्द्र की गेहूं पांजरा साइलो में खरीदी की गई थी –
अर्जुनझिर, बगलाई, केवलारी आदि गांव किसानों ने उपार्जन केन्द्र की गेहूं पांजरा साइलो में खरीदी किए जाने की मांग की है।
साइलो संचालक पांजरा की सूचना के अनुसार इस वर्ष भी लगभग 6 लाख क्विंटल गेहूं खरीदी करने की क्षमता साइलो पंजरा में है। परंतु MP ई उपार्जन के पोर्टल में उपरोक्त खरीदी केंद्र पांजरा साइलो में इस वर्ष प्रदर्शित न होकर अलग अलग वेयरहाऊस में प्रदर्शित हो रहे हैं। जिससे किसानों को तुलाई, सिलाई, समय एवं परिवहन आदि परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह व्यवस्था जिला कलेक्टर महोदय द्वारा जारी किए गए आदेश जिसमें साइलो में खरीदी केंद्र खोलने को प्राथमिकता दिए जाने का उल्लंघन भी है।
किसानों ने विगत वर्ष की तरह ही उपरोक्त खरीदी केंद्रों को पांजरा साइलो में पुनः स्थापित करने की मांग कलेक्टर से की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।