सिवनी। ग्राम बिनेकी में विगत 6 दिनों से चल रहे श्री दुर्गा अनुष्ठान त्रय में श्रीमद् देवी भागवत शतचंडी यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में महाराज श्री मंगल मूर्ति शास्त्री के द्वारा छठे दिन की कथा में महिषासुर कैसे उत्पन्न हुआ मां जगदंबा ने महिषासुर का मर्दन किया और महिषासुर का अंत करके जगदंबा ने शक्ल प्राणी जन्म और देवताओं को उसके त्रास से मुक्त किया। उसी तारतम्य में महाराज श्री रंभ करंभ की कथा एवं महाराज ने सनातन धर्म के उत्थान के लिए महाराज श्री ने बताया की हम सभी सनातनीयों को सर्वे भवंतू सुखिनाह की भावना अपने ह्रदय में रखनी चाहिए।
महाराज श्री ने कहा की सारी सृष्टि जो है शक्ति से ही चलती है अगर हम आपके शरीर में शक्ति ना हो तो शक्तिहीन कहा जाता है और बिना शक्ति के यह संसार नहीं चल सकता है। ब्रह्मा सृष्टि का सृजन करते हैं तो शक्ति से भगवान विष्णु पालन करते हैं तो शक्ति से और भगवान शिव संघार करते हैं तो शक्ति से इसीलिए नवरात्रि के इस पावन पर्व पर शक्ति की उपासना का विधान बताया गया महाराज श्री ने नवरात्र पूजन का विधान बताया और नवरात्र में शतचंडी यज्ञ का महत्व एवं जन कल्याण के लिए बताया कि सब दुखों का नाश या सच चंडी यज्ञ और मां जगदंबा का आराधन करता है कथा श्रवण करने हेतु सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और इसके साथ ही आज विधायक जीअपने साथियो के साथ देवी सिंह बघेल जी शिव चौधरी सचिन अवधिया विनोद सिसोदिया विनोद श्रीवात्री प्रफुल्ल बघेल एवम अन्य कार्यकर्ताओं ने भी आज कथा व्यास जीका आशीर्वाद प्राप्त किए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।