सिवनी। काम की तलाश में बिहार से आये दो युवक शनिवार को दोपहर बस स्टैंड सिवनी उतरे । जिनको एक बाइक में बिठाकर तीनों मित्र राइस मिल बडवानी के लिए निकले। जब उनकी बाइक दोपहर लगभग 4 बजे नागपुर रोड स्थित खैरीटेक सिलादेही के समीप से गुजर रही थी तभी तेज रफ्तार से बाइक चला रहे एक बाइक में सवार दो लोगों सामने से जा रही बाइक में तीन सवारो को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से पीछे की बाइक में सवार 32 वर्ष युवक की मौत हो गई। दोनों बाइक में 5 लोग घायल हुए जिसमें एक की मौत के साथ ही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए परिजन नागपुर ले गए। वही तीन अन्य घायलों का जिला अस्पताल सिवनी में उपचार जारी है। कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि घटना में बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे जिसके चलते सिर में गहरी चोट लगने से एक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर हुआ है। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।
घायलों व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील राम पिता बहादुर राम (35) और बरहम देव महतो पिता सिंघेश्वर महतो (45) दोनों निवासी गांव जलसीमा थाना सोनबरसा , जिला सहरसा प्रदेश बिहार शनिवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे बिहार से आकर सिवनी बस स्टैंड उतरे। दोनों को लेने के लिए वीरेंद्र यादव (35) निवासी गंगापुर बिहार सिवनी बस स्टैंड पहुंचा। बाइक में बैठा कर तीनों राइस मिल बडवानी के लिए निकले।
पीछे से मारी टक्कर – एक दूसरी बाइक में सवार संजू उइके पिता नोखेलाल (32) निवासी लमानगुढ़ी शनि मंदिर, छीतापुर चौरई जिला छिंदवाड़ा बाइक से सिंगपुर बरघाट पहुंचा। जहां गांव सिंगपुर बरघाट निवासी विनोद परते पिता दुखलाल परते (28) को साथ में लेकर दोपहर लगभग 1:30 बजे दोनों बाइक से सागर सुकतरा के लिए निकले। इन दोनों की बाइक तेज रफ्तार से जाते समय जब बाइक खैरीटेक बायपास से गुजर रही थी, तभी सामने से जा रही एक बाइक में सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक की जोरदार टक्कर से पीछे वाली बाइक में सवार संजू उइके की मौत हो गई तथा बिहार के अपने दो साथियों को एक बाइक में ले जा रहा वीरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नागपुर ले जाया गया है। वहीं शेष अन्य 3 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।