मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक मडंला मे संपन्न

सिवनी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जबलपुर संभाग द्वारा आज जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले 8 जिले सिवनी छिंदवाड़ा मंडला डिंडोरी नरसिंहपुर कटनी बालाघाट जबलपुर जिलों की बैठक मंडला जिले के शिक्षक सदन में आयोजित की गई।

इस बैठक में मध्य प्रदेश के प़ान्तीय उपाध्यक्ष श्री नंद कुमार शुक्ला छिंदवाड़ा अशोक दीक्षित बालाघाट तथा आदिमजाति कल्याण विभाग के प्रांतीय संयोजक असीम गौतम संभागीय अध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कटनी जबलपुर तथा नरसिंहपुर जिले से कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए इस बैठक के महत्वपूर्ण एजेडा सत्र 2022की सदस्यता और उसकी सूची जमा करना था जिन जिलों के द्वारा सूची एवं बनाया जमा नहींकी गई है उन जिलों को प़ान्तके आवाहन पर अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

बैठक में सभी जिलों से जिस विकासखंड द्वारा सर्वाधिक सदस्यता अभियान की गई उन जिलों के अंतर्गत आने वाले विकासखंड के अध्यक्ष को जबलपुर संभाग द्वारा स्मृतिचिन्ह एवं प़स्तती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गयाइस कडी मे सिवनी जिले के कुरई अध्यक्ष विनोद त्रिवेदी तथा उनके सहयोगी परसराम सनोडिया उपस्थित रह कर सम्मान प़ाप्त किया। इसके पश्चात बैठक में शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं जिसमें शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करना शिक्षकों की अर्जित अवकाश की समस्या पर विचार किया गया।

इस बैठक में सभी जिला अध्यक्ष ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया जिसमें सिवनी जिले के अध्यक्ष द्वारा ग्रीष्म अवकाश तथा अवकाश अवधि मे शिक्षकों द्वारा कराए गए कार्य के बदले दिए जाने वाले अर्जित अवकाश की बहुप्रतीक्षित मांग है उसे पूर्ण कराने की बात कही गई बैठक में प़ान्तीय प्रकोष्ठ प्रभारी श्री गौतम ने सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग की समस्याओं के निवारणकराने की बात कही इसी कड़ी में प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक दीक्षित द्वारा अवगत कराया गया की जिले के अन्तर्गतआने वाली विकासखंड तथा द्वारा सौ सदस्य ता पूर्ण नही की जाती है। विकासखंड तहसील की शाखाओं को भंग कर तत्काल संयोजक नियुक्त किए जाएं और नवीन निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण कराई जाए तथा जबलपुर संभाग के सभी जिलों द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाता है उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा प्रांतीय कार्यकारिणी से शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की बात कही गई अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय शुक्ला द्वारा जबलपुर संभाग को हमेशा प्रांत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करने के लिए सभी जिला अध्यक्षों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा या अपेक्षा की गई कि हमेशा संभाग के आयोजनों में भी अपनी सहभागिता प्रदान करें और यह भी बात कही गई कि प्रांत हमारी समस्याके प़ति सजगता से ध्यान दे।

अंत में आभार प्रदर्शन संभागीय सह सचिव श्री कुरेती जी द्वारा किया गया बैठक का संचालन संभागीय सचिव श्री आनंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया बैठक के अंत में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर की माताजी तथा संजय राऊत के परिवार तथा अन्य जिलों में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के परिवार में जो निधन हुए उन सभी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर बैठक का समापन किया गया। इस बैठक को सफल बनाने में मंडला जिले के अध्यक्ष विवेक शुक्ला सचिव योगेश चौरसिया तथा मंडला जिले के सभी पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *