सिवनी। शुक्रवार को दोपहर के 3:30 बजे बालाघाट जोड़ा मुहा के पास खड़ी पवन बस में भीषण आग लग गई।
जिले के बस संचालक पवन बस सर्विस की बस क्रमांक एमएच 31 सीक्यू 7800 में शुक्रवार 17 मार्च की दोपहर में आग लग गई। जिससे पूरी बस जलकर राख हो गई। जिससे करीब 15 लाख का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बस संचालक पवन मंगे के मुताबिक वह यात्री कार्यालय में थे, जहां उन्हें पता चला कि बूढ़ी जोड़ा महुआ के सामने खड़ी बस क्रमांक एमएच 31 सीक्यू 7800 में आग लगी है। जिसके बाद वह दमकल वाहन को सूचना दी और मौके पर पहुंचे। जहां बस पूरी तरह जल चुकी थी। डायरेक्टर पवन मंगे के मुताबिक तीन महीने से बस खड़ी थी। जिसमें बैटरी नहीं थी। इसके बावजूद यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बस में आग कैसे लगी। फिलहाल पुराना जोड़ा महुआ के सामने खड़ी बस में आग लगने की सूचना के बाद पहुंची नगर पालिका की दमकल गाड़ी ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस लगभग आग पर काबू पा चुकी थी। बताया जा रहा है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो आग बस के पास रहने वाले लोगों के घरों तक पहुंच जाती तो हादसा बड़ा हो सकता था।
सूचना प्राप्त करते ही बालाघाट फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन चालक एवं फायर फाइटर की सूझ – बूझ से आग पर काबू पाया एवं बहुत बडी घटना को अंजाम होने से रोका । फायर ब्रिगेड टीम वाहन चालक में शहीद खान, मगलु सिंह, ओमकार उइके, विशाल फायर फाइटर राहुल वैद्य, गौतम ब्रम्हे , उमेश ठाकरे, संजय बिशेन, राजकुमार नंदा शामिल रहे जिनकी त्वरित कार्यवाही से आग फैलने से रुक गई तथा आग पर शीघ्र काबू पाया जा सका।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।