सिवनी। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत इंडियन ग्रामीण सर्विसेस द्वारा सुरक्षा ऑडिट एवं अधोसंरचना अन्तराल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 11 मार्च 2023 को पेंच पर्यटन क्षेत्र के टूरिया गेट पर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत रिसोर्ट मे संक्षिप्त चर्चा करते हुए सुरक्षा अंकेक्षण करने के विषय में बताया गया इसके बाद खवासा से टूरिया गेट के आसपास का भ्रमण करके स्थानीय लोगों, दुकानदारों, एवं पर्यटकों से बातचीत करके सेफ्टी ऑडिट किया गया।
सेफ्टी ऑडिट में निम्नलिखित बिन्दुओं पर ऑडिट किया गया। जैसे सूर्यास्त के बाद पर्यटन कब तक खुला रहता है। प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था है कि नही। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की क्या स्थिति है। गूगल मेप उपलब्ध है कि नहीं, संकेतक है या नहीं, हेल्प लाइन के बोर्ड लगे हैं कि नहीं, महिला सुरक्षा कर्मी है कि नहीं, पर्यटक यहां कैसा महसुस करते हैं यह पर्यटकों से पूछा गया साथ ही प्रसाधन सुविधाओं की उपलब्धता एवं उपयोग होता है या नहीं, सीसी टीवी कैमरे है या नहीं, यात्री प्रतीक्षालय है या नहीं आदि विभिन्न बिंदुओं पर सेफ्टी ऑडिट किया गया
सेफ्टी ऑडिट का संचालन इंडियन ग्रामीण सर्विसेस संस्था की तरफ से पेंच क्लस्टर प्रमुख रीना साहू द्वारा किया गया।
सेफ्टी ऑडिट मे महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइज़र श्रीमती उषा हीवारे, वन रक्षक कुरई कृष्ण कुमार तेकाम थाना कुरई से आरक्षक तेजलाल पर्तेंती
ग्राम पंचायत टूरिया से सरपंच श्रीमती कौतिक ख़ुर्शा एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इंडियन ग्रामीण सर्विसेस संस्था की तरफ से सनोद नागवंशी द्वारा अंकेक्षण दल मे शामिल सभी लोगों का आभार प्रकट किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।