सिवनी। हाल ही में प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों मंदिर चर्च गुरुद्वारे सहित अन्य धार्मिक स्थलों के समीप संचालित शराब दुकान को हटाए जाने शराब दुकानों में अहाता बंद किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके चलते नागरिकों में जहां हर्ष व्याप्त है। वही समय हेल्पलाइन समिति सिवनी के सचिव तारेश अग्रवाल ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए जिला मुख्यालय में संचालित मंदिर चर्च के समीप शराब दुकान हटाने की मांग की है।
उन्होंने अपनी मांग में बताया कि मप्र सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब नीति में परिवर्तन करते हुए किसी भी शैक्षणिक संस्थान व धार्मिक स्थलों से शराब दुकानों की दूरी 50 मीटर से बढाकर नई केबिनेट के अनुसार 100 मीटर किया गया है। जिसके अन्तर्गत सिवनी जिले में पूर्व में विवादित रही पंचमुखी शिव मंदिर दलसागर के सामने दारू दुकान, सिवनी चर्च के सामने शराब दुकान व शंकर मंदिया बुधवारी बाजार के पास दारू दुकान संचालित हो रही है। जो लगभग 60 से 70 मीटर के अंदर है। जिसकी जाँच कर अन्य स्थान पर विस्थापित किए जाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर दलसागर जो लगभग 100 सालो से भी पहले से स्थापित है। यहाँ पर हिन्दू समाज की मृत्यू उपरांत अस्थिया रखी जाती है जिससे लोगो की आस्था जुड़ी हुई है।
सिवनी जिले में बढ़ते शराब माफियाओं के कारोबार में अपने राजनैतिक दबाव के चलते समाजिक वातावरण की चिंता किए बिना शहर के हर्दय स्थलो में शैक्षणिक संस्थान व धार्मिक स्थानों जहाँ बहुतायत में महिलाओं पुरुषों एवं बच्चो का आवागमन एवं चहल पहल रहती है वहाँ पर शराब जैसी सामाजिक बुराई का प्रदर्शन करना या दुकाने संचालित करना सभी समाज के लिए चिंता का विषय है।
इन सभी दुकानो की प्रशासनिक स्तर पर एक टीम गठित कर सही स्थान का चयन करे एवं जो शराब दुकाने शेक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थलो से 100 मीटर के दायरे में आ रही है उन्हें एवं नेशनल हाईवे के नजदीक रखी दुकानो को 25 मार्च 2023 तक अन्य स्थानों पर विस्थापित करने की कार्यवाही की मांग रखी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।