जंगल सत्याग्रह के अमर बलिदानियों का किया स्मरण
सिवनी। पीजी काॅलेज सिवनी के हिंदी विभाग के एमए के छात्र छात्राओं ने टुरिया शहीद स्मारक पहुँचकर सिवनी जिले के स्वाधीनता संघर्ष के इतिहास को जाना और जंगल सत्याग्रह के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर याद किया।
डाॅ सविता मसीह ने बताया कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत ज्ञान संवर्धन गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाता है। इसी उद्देश्य से हिंदी विभाग के एमए (हिंदी) के पहले और तीसरे सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने अपने सभी प्रोफेसर्स के साथ सिवनी जिले के ऐतिहासिक स्थल टुरिया का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने टुरिया स्थित शहीद स्मारक पहुँचकर 1930 के जंगल सत्याग्रह के अमर बलिदानियों के बारे में जाना और स्वाधीनता संघर्ष में आदिवासियों के योगदान से परिचित हुए।
स्मारक में प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने छात्र छात्राओं को जंगल सत्याग्रह के बारे बताया। कहा कि सिवनी के जंगल सत्याग्रह की गूँज पूरे हुई थी। बताया कि रैनो बाई, दिम्मो बाई, मुड्डो बाई और बिरजू भोई की शहादत ने सिवनी जिले का नाम इतिहास में अमर कर दिया है। अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि स्वरुप दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्र गान का सामूहिक गायन भी किया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने पेंच नेशनल पार्क के टुरिया गेट स्थित संग्रहालय का भी अवलोकन किया।
अमर कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान के पुण्यतिथि-कार्यक्रम में भी हुए शामिल
वापसी-यात्रा के दौरान सभी विद्यार्थियों का दल सुभद्रा कुमारी चौहान के पुण्यतिथि-कार्यक्रम में भी शामिल हुआ।
उल्लेखनीय है कि अमर कविता ‘झाँसी की रानी’ की रचनाकार सुभद्रा कुमारी चौहान का 15 फरवरी 1948 को ग्राम कलबोड़ी में निधन हुआ था। उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन जन प्रतिनिधि मोहन चंदेल करते हैं। कार्यक्रम में छात्रा निवेदिता नाग, रक्षा राहंगडाले और रश्मि मानेशवर ने काव्य पाठ भी किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल में सुभद्रा जी के कृतित्व पर प्रकाशित अपना शोध-पत्र मोहन चंदेल को भेंट किया।
शोध पत्र में सुभद्रा जी की स्मृति को सिवनी में अक्षुण्ण बनाने में मोहन चंदेल के कार्यों का भी उल्लेख है। प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव और उप प्राचार्य डाॅ अरविंद चौरसिया के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग के अध्यक्ष डाॅ रविशंकर नाग, डाॅ सविता मसीह और प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने शैक्षणिक भ्रमण दल का नेतृत्व किया। डाॅ दिनेश वर्मा, एल्युमनी शिव कुमार यादव, शिक्षक द्वय विकास मेश्राम और विजेन्द्र बरमैया का विशेष सहयोग रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।