मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

जल, जंगल, जमीन को बचाने आदिवासी फिर सक्रिय, करेगें सरकार के खिलाफ़ आंदोलन

सिवनी/बालाघाट। गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जबलपुर संभाग के संयोजन से बालाघाट जिले में जल जंगल जमीन संरक्षण मूलनिवासी संघर्ष संघ बालाघाट के तत्वावधान में 29 दिसंबर 2022 को मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जंगल नीति के खिलाफ विशाल रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि मध्य प्रदेश के आदिवासी और मूल निवासियों के खिलाफ जो सरकार नीति बना रही है उससे किसान और आदिवासी नाराज हैं।

पेंच टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट टुरियां से कान्हा नेशनल पार्क तक काली डोर बनाकर पर्यटकों को घुमाने के लिए क्षेत्र के सोना वानी अभ्यारण केंद्र बनाकर सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा और बालाघाट जिले का लालबर्रा का हिस्सा की 64 गांव के आदिवासी दलित पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक को अपनी पैतृक जमीन से बेदखल कर विस्थापन करने की योजना का क्षेत्रीय लोगों ने विरोध प्रगट किया, जिससे विगत दिवस 9 फरवरी 2023 को प्रदेश सरकार ने सोनावाने अभ्यारण को बनने के विषय पर कुछ समय के लिए रोक लगाई है ,इस इस निर्णय से पुनः आदिवासी नाराज हैं जंगल में जंगल विभाग की लापरवाही से मंडला बालाघाट सिवनी के जंगलों में रह रहे आदिवासी यू पर योजनाबद्ध तरीके से जंगल खाली करने के लिए शेरों से हमला करवाया जा रहा है जिससे आने वाले समय पर आदिवासी दलित पिछड़ा वर्ग और मुसलमान सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए रोड पर आएंगे इस आंदोलन के मुखिया किशोरीलाल भलावी, गोविंद पटले, राजेश टेमरे, प्रेम सिंह मर्सकोले, राजा पटेल अरशद पटेल अब्दुल वहाब खान झंकार सिंह जुगल किशोर भैरव आदि ने ज्ञापन सौंपने के बाद यह निर्णय लिया है कि पुनः ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *