सिवनी। सिवनी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मंडला जिला स्थित गांव पौड़ी महाराजपुर से एक कार में सवार होकर चार क्रिकेट खिलाड़ी सिवनी जा रहे थे। रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे इनकी कार भोमा बंजारी से महज 1 किलोमीटर आगे डूंगरिया की ओर पहुंची तभी कार क्रमांक MP 51 CR 5218 के चालक का कार से नियंत्रण हट गया और कार लहराती हुई सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई।
यह तो गनीमत रही कि कार पेड़ से सीधे नहीं टकराई टकराने से पहले कार घूम गई। कार का पिछला हिस्सा पेड़ से बुरी तरह टकरा गया। कार में सवार संतोष यादव पिता स्वर्गीय रघुनंदन यादव निवासी पौड़ी महाराजपुर मंडला को मामूली चोट आई उन्होंने ने बताया कि सिवनी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में वे क्रिकेट खेलने जा रहे थे तभी कार बह गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।