सिवनी। नगर के जनता नगर बायपास चौक के समीप कोहिनूर लॉन में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। 10 व 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक मरीजों की जांच की गई। जहां बड़ी संख्या में लोग नेत्रों की जांच कराने पहुंचे।
हेल्थ केयर एक्सप्रेस अपोलो टायर्स फाउंडेशन अपोलो टायर्स एंड अशोक लीलैंड की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मृदुल हैमिल्टन प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेशन, डॉ एनएस बेस एमबीबीएस, वैभव त्यागी ऑप्टोमेट्रिस्ट, अभिजीत लाल काउंसलर, श्रीमती रूमा जॉर्ज पैरामेडिकल, संचित थोराट ने मरीजों की जांच की।
इस शिविर में शनिवार को लगभग 400 से ज़्यादा लोगो ने अपना इलाज कराया व जरनल चेकप का अलावा शिविर में मुफ्त में चश्मे में भी वितरित किए गए।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।