सिवनी/केवलारी। ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बेस के मार्गदर्शन में रमाशंकर महोबिया ब्लाक अध्यक्ष ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति ने अपने समिति के पदाधिकारियों के साथ स्टेशन अधीक्षक संदीप कुमार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे केवलारी के माध्यम से अनिल कुमार लाहोटी अध्यक्ष रेलवे बोर्ड एवं जनरल मैनेजर दक्षिण पूर्व रेलवे जोन बिलासपुर के नाम पर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने अपनी मांग में बताया कि मोगली एवं क्षैत्र की जीवन रेखा वैनगंगा नदी के नाम पर वैनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाए। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे डिवीजन नागपुर के नैनपुर जंक्शन से जबलपुर, गोंदिया, मंडला फोर्ट,छिंदवाड़ा नागपुर, की ओर आवागमन की जीवन रेखा ब्रिटिश शासन काल में स्थापित नैरोगेज को नवंबर 2015 में अमान परिवर्तन के चलते पूर्णतः बंद कर दिया गया था। नैनपुर जंक्शन से सभी क्षेत्रों में ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो चुका है। केवल नैनपुर छिंदवाड़ा के मध्य यात्री गाड़ियों को अभी तक चालू नहीं किया गया।
नैनपुर से छिंदवाड़ा की दूरी 150 किलोमीटर की है, छिंदवाड़ा से नागपुर दिल्ली भोपाल इंदौर कीकनेक्टिविटी जुड़ी हुई है इस रोड पर ट्रेनों का परिचालन किए जाने एवं क्षेत्रीय भौगोलिकऐतिहासिक संरचना को ध्यान में रखकर नैनपुर छिंदवाड़ा सेक्शन में नवीन ट्रेनों का शुभारंभ की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि सिवनी जिला ऐतिहासिक एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से विश्व पटल पर अपनी पहचान रखता है। पवित्र वैनगंगा नदी का उद्गम स्थल सिवनी से तथा दा जंगल बुक में मोगली का किरदार में भेड़िया बालक की जन्मभूमि का इतिहास भी सिवनी के नाम से जुड़ा हुआ है।
राष्ट्रीय अभ्यारण सिवनी जिले में ही है इसके अलावा सबसे बड़ा मिट्टी का बांध संजय सरोवर भीमगढ़ बांध जिले में बना हुआ है मोगली लोकप्रिय किरदार है इस नाम से मोगली एक्सप्रेस एवं पवित्र वैनगंगा के नाम से वैनगंगा एक्सप्रेस नाम की ट्रेनों का संचालन किए जाने मांग समिति के माध्यम से की गई है।जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि उत्तर दिशा और दक्षिण दिशा में आवागमन कीकनेक्टिविटी पूर्व से रेलवे के द्वारा बनी हुई है इसीलिए मोगली एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व दिशा और पश्चिम दिशा की ओर चलना चाहिए पूर्व दिशा की ओर सिवनी से जगन्नाथ पुरी जो कि सिवनी, नैनपुर , बालाघाट, गोंदिया, रायपुर ,भुवनेश्वर,जगन्नाथपुरी, एवं पश्चिम दिशा में सिवनी से जयपुर (राजस्थान) छिंदवाड़ा अमला, बेतूल, इटारसी, भोपाल, सीहोर, उज्जैन , रतलाम, मंदसौर, नीमच, भीलवाड़ा ,अजमेर, फुलेरा जंक्शन होते हुए जयपुर तक चलाये जाने की मांग की गयी है।
इसी तरह वैनगंगा नदी के नाम पर वैनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन नैनपुर और नागपुर के मध्य चलाए जाने के लिए मांग की गयी है। पैसेंजर ट्रेनों को कनेक्टिविटी के साथ संचालन किए जाने , रिजर्वेशन आरक्षण खिड़की अतिशीघ्र प्रारंभ किए जाने एवं रेलवे स्टेशन केवलारी मे दो प्लेटफार्म बने हुए एक नंबर से दो नंबर पर आवागमन के लिए फूड ओवर ब्रिज का निर्माण की स्वीकृति के साथ अन्य अति आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।
इस मौके पर ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के महामंत्री संजय पांडेय, स्वप्निल उपाध्याय संगठन मंत्री, ब्रज मोहन बघेल, विकराल बघेल, नरेश बघेल, प्रीतम पाल समिति कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य नागरिक गण उपस्थित थे।








— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

