सिवनी/छपारा। छपारा नगर के कुम्हारी वार्ड क्षेत्र निवासियों के लिए सोमवार काला दिन साबित हुआ।यहां के दो नव युवकों की संदिग्ध मौत की खबर सुनते ही माहौल गमगीन हो गया। छपारा नगर के कुम्हारी वार्ड निवासी विनोद पाठक के 18 वर्षीय पुत्र अनंत पाठक व उनके पड़ोस में रहने वाले अशोक पाटर के 18 वर्षीय पुत्र अमन पाटर नामक दोनों युवकों के शव संदिग्ध परिस्थिति में नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र में मिले।युवा अमन पाटर का शव एनएच 44 पर मिला। वहीं दूसरे युवा अनंत पाठक का शव लगभग चार किलोमीटर दूर खेत में पाया गया।इसकी संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
दोपहर के समय अमन पाटर पुत्र अशोक पाटर का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों ने नगर पर लेकर आए जहां स्वजनों व नगर वासियों की ओर से अंतिम संस्कार किया गया।वही अनंत पाठक पुत्र विनोद पाठक का शव स्वजनों ने लेकर पहुंचे जहां देर शाम युवक का अंतिम संस्कार किया गया।दोनों युवकों के स्वजनों ने बताया कि दोनों दो दिन पूर्व उज्जैन से बागेश्वर धाम की यात्रा पर घर से निकले थे। अमन पाटर के स्वजनों को मुंगवानी थाना से 29 जनवरी को रात लगभग 11 बजे दुर्घटना होने की सूचना दी गई थी। लगभग दो वर्षों से कम उम्र होने के बावजूद अन्य राज्यों में दोनों युवक थोक सब्जियों के व्यवसाय से जुड़े हुए थे और सफलता पूर्वक यह कार्य कर रहे थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।