सिवनी। नगर के छिंदवाड़ा चौराहे में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने पूर्व निर्मित मंदिर में विराजित श्रीगणेश सहित सभी देवी देवताओं को नवीन मंदिर में स्थानांतरित किया जाएगा। नवीन मंदिर में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान होंगे। श्रीगणेश मंदिर में प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दंडी स्वामी प्रज्ञानानंद महाराज प्रमुख रूप से शामिल होंगे।

मंदिर समिति द्वारा किए गए निर्णय के अनुसार करीब 3 वर्षों में नवीन स्थल पर मंदिर का निर्माण जनसहयोग से किया गया है। परिसर में भगवान श्रीगणेश व देवी देवताओं की प्रतिमा की स्थापना हेतु 4 दिवसीय कार्यक्रम 31 जनवरी से प्रारंभ होंगे।
मंदिर समिति के सचिव शिव सनोडिया व नरेंद्र टांक ने बताया कि प्रथम दिन मंगलवार को पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश सहित प्रतिमा का जलाधिवास प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में होगा। 1 फरवरी बुधवार को मंडल पूजन, अग्नि स्थापन हवन के बाद 2 फरवरी गुरूवार को 108 कलश से मूर्ति का कुभाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान मूर्ति को भ्रमण नगर में होगा। इसी दिन श्रीगणेश गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 3 फरवरी शुक्रवार को प्राण-प्रतिष्ठा के साथ कलश स्थापना व भगवान श्रीगणेश का विशेष पूजन अर्चन होगा। शाम 4 बजे से पूर्णाहुति के बाद हवन, पूजन के बाद समिति की ओर से महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। श्रीगणेश मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि 3 फरवरी को श्री गणेश, माता रिद्धी-सिद्धी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा व कलशारोहण समारोह परम पूज्य दंडी स्वामी प्रज्ञानानंद महाराज की उपस्थिति में किया जाएगा। तीन दिवसीय आयोजन में सभी धार्मिक अनुष्ठान पं. जानकी वल्लभ मिश्र ‘के सानिध्य में आयोजित किए जाएंगे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।