सरस्वती शिशु मंदिर सिवनी में सरला/सुगमा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न
सिवनी। संस्कृत भारती सिवनी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सिवनी मे सरला/सुगमा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि संस्कृत भारती जिला अध्यक्ष डॉक्टर के. के. चतुर्वेदी ने कहा की संस्कृत प्राचीन एवं देव भाषा है जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है, हमें पुनः प्रयास कर इसके उस गौरव को इसे वापस दिलाना है। इसके लिए हमे प्रतिदिन दैनिक जीवन में संस्कृत भाषा का प्रयोग करना होगा इसके अलावा हमें अपने आसपास के समाज को भी संस्कृतमय बनाना होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता एवं संस्कृत भारती जिला मंत्री ताराचंद मिश्रा ने कहा कि संस्कृत संस्कारों की भाषा है। हमारी संस्कृति मे षोडश संस्कारों का विशेष महत्व है। संस्कृत हमें जीवन जीना सिखाती है। संस्कृत संभाषण का अभ्यास कर हम बहुत ही कम समय में संस्कृत भाषा में पारंगत हो सकते हैं संस्कृत भारती इसके लिए निरंतर प्रयत्नशील है, हमें इसका लाभ लेना चाहिए। एवं हमें हमारे आसपास के समाज को भी संस्कृत संभाषण से लाभान्वित करना चाहिए। ताकि आने वाले समय मे परिवार व समाज में सभी संस्कृत संभाषण में पारंगत हो सकें और सभी संस्कृत में वार्तालाप करें। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन और समापन वक्तव्य देते हुए संस्था प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने संस्कृत भारती संगठन के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में अपनी और विद्यालय परिवार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में उत्साह को जन्म देते हैं और निश्चित तौर पर इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहना चाहिए ताकि संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार हो सके और लोग संस्कृत संभाषण में पारंगत हों।
कार्यक्रम में सम्मिलित सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण व सर्वाधिक अंक प्राप्त प्रथम, द्वितीय छात्रों को ट्रॉफी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत भारती विभाग संयोजक अखिलेश श्रीवास्तव ने संस्कृत भाषा में किया व संस्कृत भाषा की अनेकानेक विशेषताओं से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक श्री चौरसिया, श्री यादव, श्री सोनकेसरिया एवं अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।