क्राइम मध्य प्रदेश शिक्षा

मीटर सेटिंग करने वाले गिरोह को रंगे हाथ पकड़ा, मचा हड़कंप

बालाघाट। शहर में लगातार मिल रही विद्युत मीटर में छेड़छाड़ की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता एम ए कुरैशी एवं कार्यपालन अभियंता रवि कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में सहायक अभियंता एच सी यादव द्वारा योजना बद्ध तरीके से गिरोह को पकड़ने के लिए अपने निवासरत मकान में बिजली मीटर में छेड़छाड़ करने वाले को शक के आधार पर गिरोह के एक सदस्य को मोबाइल में सम्पर्क किया गया।

जिसके तहत कल दिनाँक 13 जनवरी 2023 को टीम का गठन किया गया। जिसमे बालाघाट वितरण केन्द्र के सहायक अभियंता एच सी यादव, कनिष्ठ अभियंता नीलेश तिवारी, कनिष्ठ अभियंता संदीप सहारे, परीक्षण सहायक जितेंद्र कुमार समरित, चंद्र प्रकाश पटले, कांतिलाल लिल्हारे, श्रवण यादव को शामिल किया गया।

13 जनवरी 2023 को गिरोह के एक सदस्य को अपने निवासरत मकान में बिजली मीटर में खपत कम करने हेतू संपर्क कर बुलाया गया। जिससे वह सदस्य आया, मीटर की फोटो लिया एवं सेटिंग हेतू पैसे के लेन देन की बात कही। उसके द्वारा सिंगल फेस मीटर की सेटिंग के 5000 रुपए एवं थ्री फेज मीटर की सेटिंग के 10000 रुपए लगेंगे। यह बताया गया एवं दिनांक 14 जनवरी को सुबह 11 बजे सेटिंग करने एक इंजीनियर के साथ आने की बात कही गई। जिसके तहत आज दिनांक 14/01/2023 को नियुक्त टीम द्वारा तैयारी पूर्ण कर गिरोह के दो सदस्य को मीटर सेटिंग करते हुए वीडियो बनाया गया। मौका स्थल में पुलिस बल की सहायता से विधुत विभाग की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया जिससे संबंधित व्यक्तियों की FIR कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
आरोपियों के नाम

  1. दुर्गा प्रसाद कटरे पिता मूलचंद कटरे उम्र 34 वर्ष निवासी बम्होरी गोंगलई
  2. सिरसाज अली पिता आशक अली उम्र 38 वर्ष निवासी मोतीनगर (इंद्रानगर ) बालाघाट

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *