13 जनवरी तक मांगे पूरी नही होने पर करेंगे हड़ताल
सिवनी। विगत कई वर्षों से समस्त मेडिकल लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन द्वारा अपनी जायज मांगों को शासन प्रशासन के समक्ष लगातार पत्राचार के माध्यम से रखा जाता रहा है, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक कोई सकारात्मक निर्णय कर्मचारी हित में नहीं लिया गया है। जिससे आक्रोशित होकर संगठन को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष डेहरिया ने बताया कि इस आंदोलन में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के समस्त नियमित, संविदा एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में नियुक्त लेब टेक्नीशियन, लेब असिस्टेंट, लेब अटेंडेन्ट एवं ब्लड बैंक टेक्नीशियन शामिल रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग जिला सिवनी के लैब टेक्नीशियन अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिए है। इसी तारतम्य में डॉ. राजेश श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. विनोद नावकर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को भी संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलन के अगले क्रम में 09 जनवरी को एक दिवस का सामूहिक अवकाश एवं मांगें पूरी नहीं होने पर 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
इस हड़ताल की सूचना प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, स्वास्थ्य केन्द्रों, मिशन संचालक, लोक स्वास्थ्य आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को दे दी गई है।
इस हड़ताल आंदोलन के दौरान मरीजो को होने वाली असुविधा के लिये पूर्ण रूप से शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।