सिवनी। दलसागर तालाब चौपाटी में स्थापित की गई राजा दलपत शाह की मूर्ति को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर नुकसान पहुंचाया है। 14 नवंबर को आदिवासी सर्व समाज द्वारा राजा दलपत शाह की मूर्ति को दलसागर तालाब चौपाटी में स्थापित किया गया था। 25 नवंबर को अज्ञात तत्वों द्वारा प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था जिसके बाद 3 जनवरी को दोबारा अज्ञात तत्वों ने दलपत शाह की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है। इससे आक्रोशित आदिवासी समाज के लोगों ने कोतवाली थाना पहुंचकर थाना प्रभारी एमडी नागोतिया को घटना की जानकारी देते हुए आवेदन सौंपा गया है।
आक्रोशित आदिवासी समाज के लोगों ने बताया कि लगातार उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है।आदिवासी समाज के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय उईके ने कहां की घटना के विरोध में आगामी 5 तारीख को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग में शामिल हो। समाज के लोगों ने यह भी कहा कि वर्षों से दलसागर तालाब का निर्माण कराने वाले गोंडवाना राजा दलपत शाह की प्रतिमा को दलसागर टापू में स्थापित किए जाने के साथ ही तालाब के अस्तित्व को बचाने सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही है लेकिन शासन-प्रशासन से लगातार आश्वासन ही मिल रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।