कृषि मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रशिक्षण संपन्न

सिवनी। जल जीवन मिशन अंतर्गत दक्ष फाउंडेशन के आर सी लेवल 3 प्रशिक्षण के तीसरे दिन ओडीएफ, अपशिष्ट जल प्रबंधन, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जल स्वच्छता और स्वच्छता व्यवहार मुद्दों पर चर्चा एवं अच्छे प्रयासों को दर्शाना, निर्माण के दौरान जल आपूर्ति बुनियादी ढांचे की देखरेख, पेयजल प्रणालियों के विकेंद्रीकृत प्रबंधन के लिए उपयोगिता के रूप में जीपी और हर घर जल ग्राम घोषणा प्रोटोकॉल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

साथ ही प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से मिले अनुभवों को अपने साथियों के साथ आदान प्रदान करने और यहां दिए गए प्रशिक्षण की एक कार्ययोजना बनाकर उस पर काम करने प्रेरित किया गया और तीन माह पश्चात पुनश्चर्या प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षकों को सम्मानित कर और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में दक्ष फाउंडेशन के डायरेक्टर करण सिंह, मालविका एवं पूजा भुर्रक, दिव्या जैन, सरिता स्वामी, रितु तिवारी, शुभांगी नामदेव, फिजा अंसारी, मीनाक्षी स्वामी , धर्मेंद्र मिश्रा, नीरज दुबे, दीपक तिवारी, शंकरशरण द्विवेदी, दीपक मेश्राम, अमित शिवहरे, धनंजय तिवारी एवं PHED विभाग के जिला सलाहकार नरेश उके, शैलेश बिसेन, डी. सी. निकलेश रघुवंशी , एवं आई.एस.ए. डी.सी वीरेन्द्र सिंगौर जी का विशेष योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *