सिवनी। “66 वी राज्य स्तरीय शालेय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 2022” दिनांक 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2022 के बीच उज्जैन मे सम्पन्न हुई। जिसमें श्री महावीर व्यायाम शाला सुभाष वार्ड सिवनी म.प्र. की जिम्नास्टिक टीम द्वारा जबलपुर संभाग का नेतृत्व करते हुए भाग लिया गया और बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किया।
★’मेन्स फोरर’★ मे हर्सिल नंदनवार, जयंत सोलंकी, जयराज बैस, तारंग रजक ने 4 स्वर्ण पदक
★’गर्ल्स ट्रायो’★मे परी साहू, आन्शिक, हिमान्शी ने 3 स्वर्ण पदक
★’गर्ल्स पेयर्स’★ मे समिधा गौर, मानशी विश्वकर्मा ने 2 काँस्य पदक एसे कुल 7 स्वर्ण और 2 काँस्य पदक खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त किए गए।
इन सभी खिलाड़ियों ने वरिष्ठ जिम्नास्टिक प्रभारी अशोक रजक के मार्गदर्शन से आकाश सोनी के नेतृत्व मे भाग लिया था। इन सभी खिलाड़ियों को श्री महावीर व्यायाम शाला संस्था परिवार के सभी पदाधिकारियों एवं स्वयं सेवकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्वल भविष्य की कामना की गई है। स्वदेश पटेल (जिम्नास्टिक प्रभारी) श्री महावीर व्यायाम शाला सुभाष वार्ड गिरिजा कुंड सिवनी म.प्र.






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

