मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी स्वास्थ्य

पलारी आईटीआई में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम संपन्न

https://youtu.be/TwKgIH9v8B4

https://youtu.be/UsAYEHVl5yQ

सिवनी। पलारी स्थित शासकीय आईटीआई में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध लेखन, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिताओं द्वारा नशा मुक्ति का संदेश संस्था के विद्यार्थियों द्वारा दिया गया। संस्था प्राचार्य श्री सौरभ गुप्ता द्वारा मंगलवार को नशा मुक्ति सप्ताह का समापन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, कविताएं आदि की प्रस्तुति दी गई ।
संस्था प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि नशे से किस प्रकार हमारे स्वास्थ्य हमारे परिवार और हमारे समाज को हानियां पहुंचती हैं ।

कार्यक्रम में संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। इस दौरान संस्था के अन्य प्रशिक्षण अधिकारी प्रशांत मेश्राम, नितेश भलावी, नवीन पटले, अखिलेश्वर बोरवाने द्वारा विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। श्रीमती निषाद अंजुम कुरेशी, श्रीमती अर्पिता तिवारी, कुमारी सपना अमूलकर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कुशल नेतृत्व किया गया।

कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न कराने में गौरव कुमार जामरे, कुमारी भारती देशमुख एवं कुमारी पूजा राहंगडाले प्रशिक्षण अधिकारी का भी पूर्ण सहयोग रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *