https://youtu.be/ZBT5ea2xl-0
सिवनी। एनसीसी के 75 वे स्थापना दिवस पर कैडेट ने निकाली साइकिल यात्रा, भोपाल रवाना हुये-आजादी का अमृत महोत्सव और एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस के मौके पर एनसीसी निदेशालय भोपाल के द्वारा साइक्लोथान का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते बालाघाट जिले से एनसीसी कैडेट्स का एक दल साइकिल यात्रा निकालकर भोपाल के लिए रवाना हो चुका है
।
कैडेट्स के द्वारा गांव-गांव व शहर-शहर में एकता और अनुशासन का संदेश देते हुए यह दल रविवार को सिवनी पहुंचा। यहां एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मार्च पास्ट के साथ उनका स्वागत सत्कार किया गया
।
कैडेट्स आज रात्रि विश्राम कर कल सुबह छिंदवाड़ा के लिए कूच करेगे। छठवीं मध्यप्रदेश एनसीसी कैडेट्स के 15 कैडेट व 2 स्टॉफ का दल कमान अधिकारी कर्नल रविचंद्रन के मार्गदर्शन में भोपाल के लिए रवाना हुआ है
।
यहां सिवनी पहुंचने पर पी जी कॉलेज सिवनी, एक्सीलेंस स्कूल सिवनी व मिशन स्कूल सिवनी के एनसीसी अधिकारी क्रमशः लेफ्टिनेंट डॉ पवन कुमार वासनिक, अनिल राजपूत, लक्ष्मण पटले जी, कैडेट्स और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा कैडेट का शानदार स्वागत किया गया. डॉ वासनिक ने बताया कि आगामी 25 तारीख को भोपाल पहुंचेंगे और वहां आयोजित एनसीसी डे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।