मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर के विद्यार्थियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

सिवनी/घंसौर। एकलव्य विद्यालयों की बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर लौटे इन विद्यार्थियों की उपलब्धि पर राज्यपाल द्वारा हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने हेतु सन्देश दिया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी विद्यार्थियों से सौजन्य भेंट कर शुभकामनायें प्रेषित की गई। इस अवसर पर आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संजीव सिंह भी उपस्थित रहे विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ श्री अमर सिंह उइके द्वारा भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतियोगिता के समापन के पश्चात इन विद्यार्थियों के विद्यालय लौटने पर भव्यता से स्वागत किया गया।

प्राचार्य आर .के. धमेनिया एवं वरिष्ट व्याख्याता बी. एल. राहंगडाले द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों एवं संगीत शिक्षक आशीष मिश्रा ,कु. नुपुर राहंगडाले को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालयीन स्टाफ श्रीमती सुनीता पटेल ,श्रीमती भारती दुबे , विजय सिंह मसराम अधीक्षक , श्रीमती लक्ष्मी तेकाम अधीक्षिका , मुकुलचंद सोनी , लवकेश उइके, श्रीमती निधि सिंघल, श्रीमती सुमन भारद्वाज, मनोहर प्रसाद नागोत्रा ,रानू मरावी, निरंजन परते, सचिन नामदेव, संदीप सोनी, राजीव लिल्हारे ,श्रीमती सरिता ककोडिया ,श्रीमती प्रीती डेहरिया , सचिन शर्मा,कु.मीना मांझी , आशीष बन्देवार ,अजय कुमार तिवारी, श्रीमती दिव्या मिश्रा ,श्रीमती मोहिनी दीक्षित, अम्बिका प्रसाद वर्मा, धरमदास बैरागी , चंद्रशेखर मोटघरे, प्रदीप रजक, श्रीराम राजपूत , प्रदीप समुद्रे , संदीप यादव सभी ने सम्बंधित शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *