किन्दरई पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश
सिवनी। विकासखंड घंसौर के किंदरई थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्ते को तार-तार करने के साथ ही पत्नी का अपने ही मामा के बेटे से अनैतिक संबंध होने के साथ ही मामा के बेटे से मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। केंद्रीय पुलिस में अंधे हत्याकांड की गुत्थी गुरुवार को समझाते हुए पत्रकार वार्ता में इस मामले का पटाक्षेप किया।
दिनांक 03/11/2022 को पुलिस थाना किन्दरई को फोन से सूचना मिली कि ग्राम भिलाई के छात्रावास के पीछे तालाब में अज्ञात पुरुष का शव दिखाई पड़ रहा है। सूचना पर तस्दीक व अग्रिम जांच कार्यवाही हेतु तत्काल पुलिस पार्टी को घटना स्थल छात्रावास के पीछे तालाब ग्राम भिलाई रवाना किया गया।
सूचना के अनुसार ग्राम भिलाई के तलाब पर एक व्यक्ति का शव तलाब में किनारे पर ही औंधे मुंह तैरता दिखाई पड़ा तथा शव के पास ही तालाब किनारे के पास की गीली मिट्टी में खून बहकर सूखकर जमा हुआ था। घटना स्थल को सुरक्षित कर शव को तलाब के अंदर से ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकलवा कर तलाब के किनारे पर रखा गया एवं निरीक्षण करने पर मृतक के गरदन पर चोट होना पाया गया। उपस्थित ग्रामीणों व सूचनाकर्ता द्वारा शव का चेहरा व हुलिया देखकर नहीं पहचाना जा सका जो शव का फोटोग्राफी कर सोशल मीडीया, व्हाट्सअप ग्रुप में शव की फोटो को मृतक के शव का पहचान के लिये प्रेषित किया गया परंतु मृतक अज्ञात करीब 36 वर्ष की शव काफी समय बाद भी पहचान नही हो सकने से अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 36 साल की मृत्यु जाँच हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी के निर्देशन में थाना किन्दरई में मर्ग क्र040/22 धारा 174 जाफौ कायम कर जाँच में लिया गया।
दिनांक 04/11/2022 को शव का पहचान करने सुखचैन, चैनसिंह निवासी दमपुरी थाना किंदरई के उपस्थित होकर शव को पहचानकर मृतक को अपने बड़े भाई रतनसिंह परते पिता छुन्नू उम्र 36 वर्ष निवासी दमपुरी का होना बताये जाने पर मृतक की पहचान रतन पिता छुन्नू परते उम्र 36 साल निवासी ग्राम दमपुरी थाना किन्दरई के रूप में हुई तथा शव का सीएचसी घंसौर से पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट मे डाक्टर द्वारा मृतक रतनसिंह परते की मृत्यु गरदन के कटने तथा मृत्यु की प्रकृति हत्या होना लेख किया गया है। तथा मृतक रतनसिंह के परिजन भाई सुखचैन, चैनसिंह व मां गुलबंशिया बाई के कथन लेखबध्द किये गये जिन्होने मृतक रतनसिंह परते की हत्या होने का संदेह व्यक्त करने पर थाना किन्दरई में अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप0क्र0203/22 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी, एसडीओपी घंसौर के मार्गदर्शन में अज्ञात अरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। परिजनों व संदेहियों से बारीकी से पूछताछ कर कथन लिये गये।
परिजनों द्वारा दिनांक 28/10/2022 को मृतक रतन सिंह परते अपनी पत्नी के साथ मामा ससुर शनिलाल मरावी निवासी उमरडीह के घर रिश्तेदारी में जाना बताया एवं दिनांक 01/11/22 को शनिलाल मरावी निवासी उमरडीह के घर से मृतक के कहीं चले जाने एवं मृतक की पत्नि सुशीला के कथन एवं शनिलाल के पुत्र उमेश के कथन लिए गए। जिसमें संदेह उत्पन्न होने से सघनता से पूछताछ करने पर उमेश पिता शनिलाल मरावी द्वारा मृतक की पत्नी सुशीला से प्रेम संबंध होना तथा सुशीला को मृतक के द्वारा परेशान करने से जान से मारकर दोनों के बीच से हटाने का सुशीला के कहने पर सुनियोजित तरीके से प्लान बनाया गया।
उमेश अपने दूर के रिश्ते के जीजा मृतक रतनसिंह एवं अपने दोस्त रज्जू को शराब पिलाकर धोखे में रखकर उन्हें रज्जू की मोटर सायकिल में बैठाकर भिलाई ले गया और दोस्त रज्जू को कुछ काम है एवं पेशाब करना है कहकर दूर भेजकर तालाब के पास मृतक के साथ रुक गया जहां उसने मृतक रतनसिंह के गले में हंसिया से चोट पहुँचाकर तालाब में ढकेल दिया और दोस्त रज्जू को आकर मृतक रतनसिंह को तालाब में पेशाब करते समय डूब जाना बताया और यह बात किसी को नहीं बताना कहकर वापस गाँव उमरडीह आ गया। आरोपियों की पुष्टि होने पर आरोपी उमेश के मेमोरेंडम कथन लेख किये गये, घटना में प्रयुक्त हसिया को आरोपी के घर से विधिवत जमा किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
उमेश कुमार पिता शनिलाल मरावी उम्र 28 साल निवासी ग्राम उमरडीह थाना किन्दरई जिला सिवनी।
सुशीला पति स्वा रतनसिंह परते उम्र 34 साल निवासी ग्राम दमपुरी।
सराहनीय कार्य – एसडीओपी घंसौर श्री अनिल मडराह, थाना प्रभारी किन्दरई उनि सन्तोष धुर्वे, उनि अंकिता जैन, सउनि रमाकांत पटेल. प्र0आर0100 महेन्द्र मरावी, आर0667 प्रवेश धुर्वे, आ0668 दिलीप उइके, आर0428 मयंक वाजपेयी, आर0682 अश्विनि एरके का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।