सिवनी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, परिषद् नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय सिवनी मै आयोजित की गई।
इस वर्ष जिले में 102 प्रोजेक्ट का आनलाईन पंजीयन कराया गया। जिसमें जिले के 36 विद्यालय ने सहभागिता प्रदान की। जिसमे से 52 प्रोजेक्ट का जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे अपनी प्रस्तुतीकरण किया। सर्वप़थम विद्यालय के प्राचार्य प्रेमनारायण वारेश्वा एवं जिला पंचायत के तकनीक अधिकारी विजय चौधरी के मुख्य अतिथ्य एवं जिला समन्वयक की उपस्थिति भी सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इसके पश्चात सभी प्रतिभागीयो ने अपनी प्रस्तुती प्रदान की। जिसमें मठ कन्या विद्यालय की छात्रा ने पशुयो में जनित रोगो की जानकारी दी। तथा सैन्ट फ्रांसिस विद्यालय के बाल वैज्ञानिक ने वाटर हारवैस्टिग तथा स्वास्थ्य के लिए योग की जानकारी दी।
ताखलाकला के छात्र ने पाईप लाइन से जगं के कारण होने वाली बिमारी के कारण एवं निदान की जानकारी दी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय का छात्रा कु सृष्टि उइके तथा आशी परिहार ने मौसमी सब्जी एवं बिमारी के निदान के कारण बताया। कुछ छात्रों ने आनलाईन प्रस्तुती कि इन प्रोजेक्ट मे से पाच प्रोजेक्ट जिसमें तीन सीनियर तथा दो जूनियर संवर्ग के लिए चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो छतरपुर जिला मे आयोजित है अपनी सहभागिता देंगे। प्रतियोगिता मे निर्णायक करके रूप में शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्च विद्यालय के भौतिक शास्त्र के वरिष्ठ शिक्षक ज्ञानलाल साहू, नेता जी सुभाषचंद्र बोस की शिक्षक श्रीमती विजय लक्ष्मी विभिन्न तथा सेवानिवृत सहायक दुर्गा शकंर श्रीवास्तव ने सहभागिता दी।
अंत में जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल के भोपाल प्रवास पर उनकी अनुपस्थिति में पीएन वारैश्वा एवं श्री श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरण किया। अतं में जिला समन्वय विजय शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।