https://youtu.be/xR6tx2pcu9g
सिवनी। नगर की सीमा से लगे सीलादेही गांव में स्थित वैष्णोधाम में मां अन्नपूर्णा देवी को छप्पन भोग अर्पित किए गए। सुबह से ही नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने सीलादेही वैष्णो धाम में पहुंचकर पूजा अर्चना की।
इस दौरान सांसद, विधायक, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर सहित जनप्रतिनिधियों ने वैष्णोधाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पूजा अर्चना के बाद महाप्रसाद ग्रहण किया।
दोपहर में कन्या भोज का भी आयोजन सेवा समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कलाकारों ने धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मढई मेले का भी लोगों ने आनंद उठाया। सेवा समिति के तत्वावधान में सीलादेही वैष्णो धाम में विगत 16 वर्षों से धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। दिन भर यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना निरंतर बना रहा। लोग परिवार और दोस्तों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे। सीलादेही की मनोरम वादियों में मां अन्नपूर्णा के स्थान पर आम दिनों में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर देवी दर्शन करने पहुंचते हैं। सिवनी नगर के अलावा अन्य जिलों के लोग भी धार्मिक आयोजनों में पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित करते हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।