सिवनी। चोरी छुपे पेड़ों की कटाई कर कीमती लकड़ी बेचने का काम बदस्तूर जारी है। पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड़ वन परिक्षेत्र के अमले ने गुरुवार को चंद्रपुर गांव के एक मकान में दबिश देकर बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त की है। लकड़ियों को घर में छिपाकर रखा गया था।
हालांकि लकड़ी की नापजोख शाम तक जारी रही। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितनी लकड़ी जब्त हुई है। हालांकि दो घन मीटर लकड़ी होने का अनुमान जताया गया। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है।
वन विभाग के अनुसार मुखबिर से खबर मिली थी कि चंद्रपुर निवासी शफीक खान के घर पर अवैध रूप से सागौन रखी गई है। टीम बनाकर घर पर दबिश दी गई तो बड़ी मात्रा में सागौन मिली। हालांकि कार्रवाई के पहले ही वह भाग गया। बताया गया कि शफीक काफी समय से लकड़ी काटने का काम करता है। वह चोरी छिपे लकड़ियों की सप्लाई करता है। हालांकि उसके पकड़े जाने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।