सिवनी/(मंडला से)। खुले में खाद्य पदार्थ का विक्रय किए जाने से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। पड़ोसी जिले मंडला में चार्ट फुलकी खाने से लगभग 80 लोग बीमार हुए उल्टी दस्त की बीमारी होने से मंडला व चिरईडोंगरी में पानीपुरी (फुलकी) खाने से अधिक संख्या में बीमार होने से बीमारों का जहां उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मंडला में भर्ती कराया गया है। वहीं मंडला के अपर कलेक्टर ने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले में रविवार 23 अक्टूबर को आदेश जारी करते हुए चार्ट-फुलकी की दुकानें को आगामी आदेश तक प्रतिबंध कर दिया है। इससे चार्ट फुलकी विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चाट, फुलकी की दुकानें तथा हाथ ठेलों को अगले आदेश तक (विक्रय की जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच पूरी होने तक ) मंडला जिले में प्रतिबंधित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मण्डला एवं चिरईडोंगरी में पानीपुरी (फुल्की) खाने से लगभग 80 व्यक्तियों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी। उनका ईलाज जिला चिकित्सालय मण्डला में जारी है। अपर कलेक्टर ने स्वास्थ्यको दृष्टिगत रखते हुए जिले में चाट- फुल्की की लगने वाली दुकानें तथा हाथ ठेलों को (विक्रय की गई सामग्रियों की गुणव की जांच कार्यवाही पूर्ण होने तक) सम्पूर्ण मण्डला जिले में आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किये जाने का आदेश पारित किया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।