सिवनी। जिले के थाना व चौकियों के वार्षिक निरीक्षण के लिए शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरी थाना पहुंचे। थाना पहुंचते ही उन्होंने थाने के सभी रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण किया। थाने में दर्ज अपराधों व उनकी लिखा पढ़ी के संबंध में थाना प्रभारी डीआर शरणागत से जानकारी ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के तहत अरी थाना में कामकाज सामान्यतः ठीक पाया। साथ ही थाने में पर्यावरण के मद्देनजर हरे भरे पेड़ पौधे अधिक संख्या देख प्रसन्नता व्यक्त की। इसके साथ ही थाना प्रभारी डीआर शरणागत को निर्देश दिया कि क्षेत्र में कोई भी शिकायत करने पहुंचे तो उसे उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। अरी थाना में 5 एएसआई, 4 हेड कांस्टेबल व 9 पुरुष आरक्षक एक महिला आरक्षक सहित 10 आरक्षक क्षेत्र की व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

