सिवनी। खेलकूद प्रतियोगिता में युवतियां बाजी मार रही हैं। नेशनल यूथ गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स कॉम्पिटिशन में हाई जम्प में बीएससी एनसीसी की छात्रा अंजली वर्मा ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर गौरवान्वित किया है।
पीजी कॉलेज की खिलाड़ी छात्रा की इस उपलब्धि पर पीजी कॉलेज के प्रचार व प्रोफेसर सभी ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
पी.जी कॉलेज सिवनी की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा व एनसीसी कैडेट अंजली वर्मा ने गोआ में आयोजित राष्ट्रीय ओपन खेल स्पर्धा में ऊँची कूद में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। एनसीसी कैडेट कैडेट अंजली वर्मा को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ परिवार जनों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
राष्ट्रीय ओपन खेल स्पर्धा का आयोजन यूथ गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा गोआ में किया गया। जिसमें ऊंची कूद स्पर्धा में कैडेट अंजली वर्मा ने 1.55 मीटर के साथ स्पर्धा का गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
कैडेट अंजली वर्मा की प्रतिभा को देखते हुए स्पर्धा के पूर्व विशेष कोचिंग हेतु डिफेंस के संस्थान आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट पुणे में भेजा गया, जहाँ पर कोच श्री जितेन थॉमस द्वारा कैडेट को खेल की बारीकियां सिखाई गई। कोचिंग में भेजने में 24 एमपी एनसीसी बटालियन छिंदवाड़ा ने छात्रा को पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया। महाविद्यालय प्रबंधन ने भी कोचिंग हेतु छात्रा को आवश्यक सहयोग प्रदान किया। कैडेट अंजली ने भी सभी की उम्मीदों को पूरा करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।