सिवनी। बिजली के करंट की चपेट में आने से जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं एक मजदूर जीवन मृत्यु के बीच में संघर्ष कर रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खैरीटेक में गुरूवार की सुबह एक निर्माणाधीन मकान में इलेक्टि्रशियन का कार्य कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी अनुसार खैरीटेक निवासी नवीन पिता रामप्रसाद यादव (29) गुरूवार की सुबह एक निर्माणाधीन मकान में बिजली फिटिंग का कार्य करने गया था। कार्य के दौरान लगभग 11 बजे युवक को करेंट लग गया। स्थानीय निवासियों ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जहां उपस्थित डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव की पंचनामा कार्रवाई कर पोस्ट मार्टम कराए जाने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।

11 केवी हाईटेंशन के नीचे काम कर रहा मजदूर आया करेंट की चपेट में – आदिवासी विकासखण्ड घँसौर में एक मजदूर नवनिर्मित मकान के निर्माण कार्य मे काम करते वक्त 11 केवी विद्युत लाइन के करेंट की चपेट में आ गया और अफरा तफरी मच गई।

करंट से झुलसे मजदूर पप्पू नागेश पिता चूरामन निवासी मुंड़ापार को स्थानीय अस्पताल घँसौर में उपचार हेतु ले जाया गया जहां से चिकिसकों ने घायल की गंभीर स्तिथि को देखते हुए मेडिकल जबलपुर रिफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

