https://youtu.be/1y3yM1R1N1A
सिवनी। पटवारी द्वारा गिरदावरी में गलत फसल चढ़ाए जाने के कारण किसान परेशान है। मंगलवार को किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से इस मामले की शिकायत की है।
जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बीसावाड़ी कि किसानों ने बताया कि उन्होंने पूरे खेत में मक्का बोया है जिसमें पटवारी ने गिरदावरी में धान चढ़ा दिया है। पीड़ित किसान ने बताया कि खसरा 276/7 व 276/8 के खेत में मक्का की फसल लगाए थे वही किसान अभिषेक राय ने कलेक्टर को लिखित शिकायत में बताया कि पटवारी अनिल सनोडिया ने गिरदावरी में धान चढ़ा दिया। इस मामले में किसान का कहना है कि उन्होंने खेत में जो फसल बोई थी उसकी पूरी तरह सत्य जानकारी दी थी लेकिन उन्होंने जानबूझकर गलत फसल चढ़ाई है। कलेक्टर को दी गई लिखित शिकायत में किसान ने शीघ्र ही उचित न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले में बीसावाड़ी में पटवारी पद पर रहे अनिल सनोडिया ने बताया कि उक्त आरोप पूरी तरह निराधार है। किसानों ने खेत में जो फसल बोई थी और उन्होंने जो बताया था उन्हीं के हिसाब से लिखा पढ़ी की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुछ दिन पहले ही ग्राम पंचायत बीसावाड़ी हल्का नंबर 29 से स्थानांतरण खमरिया हो गया है यहां अब दूसरे पटवारी ने पदभार ग्रहण कर लिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।