सिवनी। प्रतिवर्षा की परंपरानुसार इस वर्ष भी शुभ शरद पूर्णिमोत्सव पर प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर तिघरा के प्रांगण हॉल में मुख्यार्चक पं. बंशीधर जी मिश्र द्वारा मंदिर के श्री विग्रहों व श्री चंद्रदेव की शीतल रोशनी में अमृत दुग्ध प्रसाद का भोग लगाकर समस्त उपस्थित ग्रामीण भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
दुग्ध प्रसाद की व्यवस्था प्रतिवर्षानुसार ग्राम के भक्त श्री शिवशंकर(बिल्लू)भैया द्वारा की गई ।ज्ञात होवे कि यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से मंदिर में आयोजित होरहा है जिसमे उत्साह व हर्षोल्लास के साथ प्रसाद समस्त ग्रामीण भक्तजनों द्वारा गृहण किया जाता हैं।
इस वर्ष शरद पूर्णिमा के दूसरे दिन ग्रामीण महिला हिंगलाज सेना व आध्यात्मिक उत्थान महिला मण्डल के द्वारा महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती कमलवती मिश्र व कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रकाश बाई बघेल व उनकी समस्त महिला सदस्यों ने ब्रह्मलीन पूज्यपाद द्विपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि समर्पित की गई तत्पश्चात महिला मंडल द्वारा विशाल भण्डारा प्रसाद जिसमेंपुरी ,हलवा,खीर अपने हाथों से प्राँगण में तैयार कर गरीब महिलाओं, बच्चों व बुजर्गों को वितरित कर पूज्य गुरुदेव को श्रद्धांजलि समर्पित की चूंकि उक्त ग्राम में पूज्य शंकराचार्य जी महाराज का 4 बार आगमन मंदिर में हुआ था जिससे ग्रामीण जनों की आस्था व लगाव गुरुवर के प्रति और अधिक बढ़ गया प्रतिवर्ष गुरुदेव का जन्मोत्सव तीज व्रत हो चाहे फिर बैनगंगा बमबम भोले कावंड़ पैदल जलयात्रा इन सभी आयोजनों में ग्रामजन बड़े उत्साह से सम्मिलित होते हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।