सिवनी/भीमगढ। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक और साख्यांकी विभाग मध्य प्रदेश शासन) विकाशखंड छपारा जिला सिवनी द्वारा ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति की क्षमता वृद्धि हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज यहां स्थानीय आजीविका मिशन के सभाकक्ष में प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के सुभारंभ में विकाश खंड समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद छपारा के अनिल चौरे तथा नवांकुर स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकाश क्षमता कार्यक्रम के मेंटर्स तथा ग्राम विकाश प्रश फुटन समिति के पदाधिकारियों के साथ प्रारंभ हुआ।
आज की कार्यशाला में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का परिचय और उसके द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं के बारे में मेंटर रेखा नामदेव द्वारा प्रतिभागियों को बताया गया वही प्रस्फुटन समितियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया विकाश खंड समन्वयक अनिल चौरे ने भी अपनी बात रखी, वहीं शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री कृष्णकुमार डहरिया ने एक सच्चा नेतृत्वकर्ता कैसा होना चाहिए बताया और उमेश कुमार सोनी के द्वारा जैविक कृषि के महत्त्व को बताया गया ।
आज की कार्यशाला में नागा विकाश समिति ग्राम विकाश समिति के सदस्य स्वेक्षिक नवांकुर संस्था दीपज्योति ग्राम विकाश समिति के लोकेश साहू,घनश्याम भलावी,ओजस्विनी आत्म निर्भर महिला मंडल की आरती बर्मन रेखा नामदेव द इंस्पायर फौंडातिओंके विजय ठाकरे जी की उपस्थिति रही साथ में मेंटर मुकेश सोनी भी उपस्थित रहे।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।