https://youtu.be/N0qVMhIqwCE
सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग से लगे गांव सोनाडोंगरी हाईवे पर चलते ट्रक में आग लग गई।
ट्रक क्रमांक एमपी 21h 1009 में अचानक इंजन की तरफ से आग लग गई। आग लगते ही चालक मोहम्मद राजू जबलपुर ट्रक से कूदकर बाहर आ गया।
बंडोल थाना को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल फायर ब्रिगेड बुलाकर ट्रक में लगी आग को बुझाया गया।
करीब आधा घंटा जबलपुर रोड पर जाम लगा था। राहीवाड़ा के पास डायवर्सन कर वाहनों को सिवनी की तरफ भेजा गया।
आग बुझते ही फायर ब्रिगेड को किनारे कर। यातायात आवागमन सुचारू किया गया। ट्रक जबलपुर से गोवा जा रहा था। ट्रक में पुल का लोहे का सामान भरा है। आग लगने से ट्रक में रखे 35000 रुपये गाड़ी के कागजात तथा पूरा केबिन जल गया है। आग बुझाने एवं आवागमन सुचारू करने में थाना बंडोल स्टॉप एवं फायर विकेट स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।