बालाघाट। गौरी शंकर बिसेन मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष से 29 सितंबर को आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ से सर्किट हाउस में मुलाकात के बाद अध्यापकों की समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट द्वारा आज 01 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से सर्किट हाउस बालाघाट में बैठक आयोजित की गई।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने अपनी बात ज्ञापन में दिए गये। बिन्दुओ पर एजुकेशन एवं ट्राइबल विभाग के अध्यापकों की प्रांतीय समस्याओं एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर गौरीशंकर बिसेन से, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बिंदूवार चर्चा की जिनको लेकर गौरीशंकर बिसेन ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं ट्राइबल सहायक आयुक्त को निर्देशित किया एवं प्रांतीय स्तर की समस्याओं के लिए प्रमुख सचिव से बात करने का आश्वासन दिया।
साथ ही निलंबित शिक्षको के निरस्तीकरण के प्रपोजल संबंधित नियोक्ता अधिकारियों को भिजवाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त ट्राइबल, समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड स्रोत समन्वयक आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। एमन्त ठाकरे जिला सचिव


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।