https://youtu.be/DkG5EBMvL1U
सिवनी। जिला मुख्यालय स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में बुधवार को जिला स्तर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में जिला स्तरीय कबड्डी बालिका वर्ग प्रतियोगिता में छात्राओं ने कबड्डी खेल कर अपनी खेल प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल के मार्गदर्शन में शुरू हुई। खेलकूद शिक्षक पीटीआई प्रदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय कबड्डी बालिका वर्ग प्रतियोगिता में केवलारी, बरघाट व सिवनी 3 ब्लॉक की स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं की आयु वर्ग 14, 17 व 19 रखी गई थी।
एमएलबी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती पीएम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को आयोजित खेलकूद स्पर्धा में जो छात्राएं चयनित होंगी वह सिवनी जिले के जिला स्तर पर चयनित होकर संभागीय प्रतियोगिता जो अक्टूबर माह में जबलपुर में आयोजित होगी उसमें वह हिस्सा ले सकेंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जबलपुर से चयनित होने पर टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रीवा में भाग लेने पहुंचेगी। वही इस प्रतियोगिता में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती जस्सी थॉमस, बीएल पटले आदि मौजूद थे।
पीटीआई शिक्षक प्रदीप वर्मा ने बताया कि तीन विकासखंड केवलारी, बरघाट व सिवनी के अंतर्गत निर्धारित आयु वर्ग की स्कूली छात्राओं ने यहां कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिनमें लगभग 108 छात्राएं व खेल शिक्षक एमएलबी स्कूल पहुंचकर इस खेलकूद में हिस्सा लेकर कबड्डी की छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।