क्राइम मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

ग्राम रोजगार सहायक के भ्रष्टाचार लापरवाही की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण

https://youtu.be/y8K6Iw-dBpE

सिवनी। विकासखंड खुरई अंतर्गत ग्राम सापापार के ग्रामीण मंगलवार को ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार लापरवाही अनियमितताओं की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे व जनसुनवाई में शिकायत आवेदन सौंपा। अनियमितताओं से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम रोजगार सहायक को हटाने की मांग की।

ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हरदास इमरती हितग्राहियों के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि जारी की गई है जिसमें मकान एक बना है। वही हाल ही में रामदास पिता प्रहलाद की मृत्यु 22 अगस्त 2022 को हुई है जिसका संबल कार्ड था लेकिन अपात्र किए जाने से योजना का लाभ परिवार को नहीं मिला।

शिकायत करने पहुंचे ग्रामवासियों में घुड़ो जाधव, प्रसादी राठौर, हीरालाल, डिमाकू, सरदास जाधव, गंगाराम चौहान, लखन पवार, श्रवण, स्वामी बरकडे, सुंदर करवेती, गुलाबचंद मर्सकोले, राजकुमार राठौर, हरीराम, ढब्बू, मंगल, गोविंद, पदम सिंह, अमन, रेखन पवार, इमरत सिंह जाधव, भारत, लखनलाल आदि शिकायत करने पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के हितग्राहियों के संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड व अन्य योजनाओं द्वारा बनाए गए कार्यों को रोजगार सहायक द्वारा अपात्र किया जाता है। गांव के मजदूरों का जॉब कार्ड से नाम हटाया जाता है जिसके कारण मजदूरों द्वारा किए गए कार्यो का भुगतान नहीं हो पाता है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आवास योजना का स्वार्थ पूर्ण तरीके से स्वयं के सगे संबंधी एवं नजदीकी रिश्तेदारों के नाम से ही आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायक द्वारा ग्रामवासियों से अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। शासन की योजनाओं की जानकारी पूछने पर ग्रामवासियों के साथ गाली गलौज किए जाने का आरोप ग्रामवासियों ने लगाया है। वही ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायक महिला है। जिसका फायदा ग्राम रोजगार उठाती है और कुछ कहने पर थाना में एफआईआर कर दिए जाने की धमकी दी जाती है। जिसमें तोप सिंह, सरवनलाल पिता पहलाद जाती बंजारा ग्राम सापापार के निवासी हैं। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायक द्वारा शासन की समस्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी नहीं दी जाती है। जिससे ग्रामवासीगण शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में महिला रोजगार सहायक को पद से हटाकर किसी सक्षम कर्मचारी को नियुक्त किए जाने की मांग ग्रामवासियों ने की है। वही महिला ग्राम रोजगार सहायक द्वारा सरपंच एवं सरपंच व पंच गणों को बगैर सूचित किए किसी भी निर्माण को मनमर्जी पूर्वक किया जाता है एवं सचिव को भी जानकारी देने से वंचित रखा जाता है।

वही ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जो राशि आवास योजना हेतु शासन से प्रदाय की जाती है उसमें भारी राशि वसूली जाती है। जिससे शासन की योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्तियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने बताया कि 21 सितंबर 2022 को ग्राम पंचायत सापापार में सामाजिक अंकेक्षण हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महिला ग्राम रोजगार सहायक द्वारा ग्रामवासियों को मौखिक जानकारी दी गई किंतु दस्तावेज नहीं दिखाए गए जिससे ग्रामवासी परेशान हैं। वही ग्राम सभा द्वारा रोजगार सहायक उषा राठौर को हटाए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है एवं महिला ग्राम रोजगार सहायक उषा राठौर की सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई में भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके चलते ग्रामवासी परेशान है तथा महिला रोजगार सहायक के हौसले बुलंद हैं।

ग्रामवासियों ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए उक्त तथ्यों की जांच कराए जाने व लापरवाह ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उसे पद से हटाकर किसी अन्य सक्षम कर्मचारी को नियुक्त किए जाने की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *