सिवनी। छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला घोघरी में पदस्थ लगभग 35 वर्षीय शिक्षिका जब अपने छोटे बेटे को स्कूटी में बैठाकर स्कूल से जैसे ही बाहर निकली तभी मुख्य मार्ग से गुजर रहे ट्रक से जा टकराई। जहां शिक्षिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही पुत्र घायल बताया जा रहा है।
छपारा से जबलपुर दिशा की ओर लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित प्राथमिक शाला घोघरी में हुआ हादसा। जिले के एनएच- 44 पर ग्राम घोघरी के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादस में महिला शिक्षक कौशल्या राहंगडाले की मौके पर मौत हो गई। वहीं उनका 7 साल का बेटा क्रतिक राहंगडाले गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल मासूम को छपारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती किया गया। हालत गंभीर होने के कारण सिवनी जिला अस्पताल रेफर कर किया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक सिवनी से जबलपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रोड क्रॉस कर रही महिला शिक्षिका खड़ी थी। तेज रफ्तार ट्रक ने शिक्षिका को टक्कर मार दी। घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।