सिवनी। श्री आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर छपारा में शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व आचार्य वर्तमान आचार्य पूर्व छात्रो के साथ ही संस्थापक सदस्यों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दुबे अध्यक्ष सिवनी जिला भाजपा ने अपने संबोधन में गुरु की महिमा के साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर में दी जाने वाली संस्कारित शिक्षा का महत्व बताया।
संस्थापक समिति अध्यक्ष ठाकुर नवीन सिंह ने जानकारी दी विद्यालय की स्थापना 40 वर्ष पूर्व 15अगस्त 1982 को हुई थी जब से लेकर अभी तक हजारों विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर अनेकों स्थान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस अवसर पर संस्थापक सदस्य विजय गोयल, बाबूलाल अग्रवाल, दादूराम सोनी साथ ही नगर परिषद छपारा के अध्यक्ष श्रीमती निशा पटेल उपाध्यक्ष, शिवकांत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार सचिव सुनील दत्त पाठक ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।