देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

अहर्ता पूर्ण करने के बाद भी अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के सहायक प्राध्यापकों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया

सिवनी। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी संघ के प्राध्यापक प्रकोष्ठ की बैठक प्रांतीय कार्यालय अजाक्स में आयोजित की गई, जिसमें संपूर्ण मध्य प्रदेश से संभाग एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष सी एस धुर्वे, विशेष अतिथि एसएल सूर्यवंशी एवं डॉ. प्रकाश सोलंकी, प्रांतीय महासचिव अजाक्स की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 2003 के विज्ञापन के तहत चयनित सहायक जिनकी पदस्थापना 2004, 2005 एवं 2006 नियुक्त प्राध्यापकों की परिवीक्षा अवधि समाप्ति, वरिष्ठ, प्रवर प्रवर श्रेणी चतुर्थ पे- बैंड वेतनमान तथा एक विज्ञापन एक नियम के तहत पुरानी पेंशन योजना आदि के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

इस अवसर पर डॉ. प्रकाश सोलंकी, प्रांतीय महासचिव मध्य प्रदेश अजाक्स संघ के द्वारा कहा गया कि प्रदेश के कोने-कोने से आए सहायक प्राध्यापकों के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित सभी अर्हता पूर्ण करने के उपरांत भी 17-18 वर्ष के बाद भी उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापकों की परिवीक्षा अवधि समाप्त नहीं होना, वरिष्ठ श्रेणी, प्रवर श्रेणी, चतुर्थ पे- बैड वेतनमान से वंचित रखना। यह कहीं ना कहीं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के साथ अत्याचार जैसा ही है। लेकिन मीडिया के माध्यम से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री को अवगत कराना चाहेंगे यदि मुख्यमंत्री तक हमारी बात पहुंचेगी हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे साथ हो रहे भेदभाव पूर्ण रवैये पर प्रदेश सरकार अवश्य न्याय करेगी।

इस अवसर पर एसएल सूर्यवंशी प्रांतीय महासचिव प्रशासन के द्वारा कहा गया कि यदि शासन ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो अजाक्स संगठन एवं सामाजिक संगठनों के साथ में मिलकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएग।

इस अवसर पर अजाक्स प्रदेश प्रवक्ता विजय शंकर श्रवण, निर्मला पाटिल प्रांतीय अध्यक्ष महिला विंग अजाक्स, डॉ. जगत सिंह मंडलोई प्रांतीय अध्यक्ष प्राध्यापक प्रकोष्ठ, डॉ. प्रमोद कुमार मालवीय सहित बड़ी संख्या में समाज का क्रीम वर्ग उपस्थित रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *