सिवनी। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया। 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के प्रमुख कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल के साथ ईएफए नेताजी सुभाषचंद्र बोस शास. उ.मा.वि. सिवनी में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में उपस्थित हुये। उन्होंने सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यापर्णन किया।
इसके पश्चात विद्यालय प्राचार्य पी.एन. वारेश्वा ने कलेक्टर श्री फटिंग एवं श्री बघेल का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी ।
अपने उदबोधन में उन्होंने कहा की, मैं आज जिस पद पर हूँ वह “एक शिक्षक की ही देन है उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों को बेहतर परिणाम देकर छात्रों को लाभान्वित करने की बात कहीं। इसके पश्चात उन्होंने विद्यालय में कक्षा 12वीं में हिन्दी विषय में 100 प्रतिष्ठत परिणाम देने वाली शिक्षिका श्रीमती शिखा कार्तिकेय एवं जीव विज्ञान में शतप्रतिशत परिणाम देने वाली शिक्षिका श्रीमती विजय लक्ष्मी बिसेन को शाल एवं डायरी देकर सम्मामित किया।
कलेक्टर ने विद्यालय के स्काउट दल एवं शिक्षकों के साथ फोटो ग्रुपिंग भी की। कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए जिला वि.अधि. श्री बघेल ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी एवं कार्यक्रम में उपस्थिति प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विजय शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सुधीर सिंह ठाकुर, श्रीमती अकीला खान, श्रीमती सुनीता डहेरिया एवं विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र / छात्राओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।
केवलारी
शनिदेव मंदिर समिति केवलारी के पं.रामशरण प्यासी, महाराज , संजय जम्भारे तथा मुन्ना महाराज सहित समिति के सभी सदस्यों का इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। समिति द्वारा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
हथनापुर
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।