https://youtu.be/AS9ihBY2gqU
सिवनी। भरत पटेल प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष कपिल बघेल के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली हेतु रविवार को विशाल धरना दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन जिला कलेक्टर परिसर में सहकारी प्रतिनिधि को सौंपा गया।
पुरानी पेंशन के लिए चरणबद्ध आंदोलन जारी है। पुरानी पेंशन बहाल करने, प्रदेश में गत वर्षों में मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, 12 एवं 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ,नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ देने एवं पदोन्नति सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर राज्य शिक्षक संघ मप्र 5 सितंबर शिक्षक दिवस से चरण बद्ध आंदोलन करेगा। यह निर्णय राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की सहमति के बाद लिया।
राज्य शिक्षक संघ जिला सिवनी कार्यकारी अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि प्रदेश के शिक्षक सरकार की वादाखिलाफी से नाराज है और आगामी 5 सितंबर को पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तरीय धरना एवं रैली निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कार्यक्रम के अगले चरण में 24 सितंबर को प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन इसके बाद 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन भोपाल की सड़कों पर विशाल प्रांतीय पेंशन सत्याग्रह रैली आयोजित की जाएगी।
राज्य शिक्षक संघ द्वारा 5 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य ब्लॉक व जिला पदाधिकारी क्षेत्र के सांसद सदस्य, विधायकों व स्थानीय निकाय के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में पत्र लिखवाए जायेंगे।
जिला अध्यक्ष विपनेस जैन,ब्लॉक अध्यक्ष सिवनी- बृजमोहन सनोडिया, बरघाट- परसराम देशमुख,केवलारी-राजेश तिवारी, छपारा- भोजराज बघेलिया, लखनादौन-नीरज दुबे, धनोरा-नीलेश जैन /विजय उपाध्याय, घंसौर-रघुवंशा पन्द्रे,कुरई- मनोज दुबे, बृजमोहन बघेल, राकेश दुबे, रामकृष्ण दुबे, सुनील तिवारी, राजेश बिसेन, गुमान बघेल, सुनील शुक्ला चुनेंद्र बिसेन, सुनील राय, चंद्र कुमार बघेल,चितोड़ सिंह कुश्राम, मेहफूज खान, मिनिश मिश्रा, नितिन बघेल, नाशिर सिदीकी, सुरेन्द्र दुबे, हेमंत मरावी, राजेश राय,समसुन्न निशा,आरती पांडे,अनामिका बघेल, शिखा कार्तिकेय, रश्मि नामदेव एवम समस्त ब्लॉक/तहसील के सदस्यों ने आगामी कार्यक्रम को सफल वनाने की अपील की है।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।