सिवनी। घँसौर जनपद की प्राथमिक शाला ब्यौहारी ओर माध्यमिक शाला ब्यौहारी के शिक्षक हायर सेकेंडरी ब्यौहारी में अटैच थे। कई बर्षो से जिन्हें मूल शाला वापिस करने जनप्रतिनिधियों ओर ग्रामीणो की मांग सहायक आयुक्त सिवनी ओर कलेक्टर सिवनी से किये कि प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के शिक्षक हायर सेकेंडरी में अटेच है जिससे प्राथमिक ओर माध्यमिक शाला का शेक्षणिक कार्य प्रभावित है। वही हायर सेकेंडरी में अतिथि है फिर इनका अटेचमेट क्यो? ओर हायर सेकेंडरी में इनके द्वारा कोई शेक्षणिक कार्य नही किया गया।
नागरिकों ने और अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए बताया कि डेली डायरी नही सिर्फ बैठे रहते है शिक्षक। जिसके कारण सरकारी स्कूल प्राथमिक ओर माध्यमिक शाला की क्रेज गिर रही थी कि मीन्स कम मेरिट, नबोदय, मॉडल में किसी बच्चों का चयन नही हुआ।
ग्रामवासियों अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि मूल शाला में शिक्षक रामकिशोर गोमस्ता, नीलम पटेल को भेजे। जिस पर कलेक्टर के निर्देश ओर सहायक आयुक्त के आदेश पर जनशिक्षा केंद्र प्रभारी झिंझरई वरिष्ठ कार्यालय के आदेश के परिपालन दोनों शिक्षको को मूल शाला भेजा और छात्र हित मे शेक्षणिक कार्य करने निर्देशित किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

