नोएडा के सेक्टर-93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर्स को रविवार 28 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे गिरा दिया जाएगा। भारत में पहली बार इतनी बड़ी इमारत को ध्वस्त किया जाएगा। करीब 800 करोड़ों की लागत से अधूरे बनकर खड़े ये टावर महज कुछ ही सेकंड्स में मलबे में तब्दील हो जाएंगे। इसकी तारी तैयारी कई कई दिनों से से की जा रही थे। आज दोपहर 2:30 बजे लाखों, करोड़ों लोगों की निगाहें टेलीविजन पर रहेंगी लोग बिल्डिंग को गिरते लाइव देखेंगे।
ट्विन टावर आज दोपहर 2:30 बजे ढहा दिया जाएगा। इन टावरों में 9,640 छेद कर 3700 किलोग्राम बारूद भरा गया है, जो कुतुब मीनार से भी ऊंची इन इमारतों को 9 सेकेंड के भीतर जमींदोज कर देंगे।
इन ट्विन टावर्स को लेकर सुपरटेक के खिलाफ केस लड़ने वाले उदयभान तेवतिया का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई काम आई। वहीं ध्वस्तीकरण को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया है।
प्लान के मुताबिक पुलिस ने कई मार्गों को आज सुबह सात बजे से ही स्थिति सामान्य होने तक बंद कर दिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।