सिवनी। राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा लगातार लापरवाहियां बरती जा रही हैं। बीते दिनों आये परिणाम में हुई गड़बड़ी से पीजी कालेज एवं गल्र्स कालेज के छात्र छात्राओं में असंतोष व्याप्त है। छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी द्वारा सभी विषयों के परिणामों में लापरवाहियां बरती गई हैं। यदि यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाएं शीघ्र नहीं सुधारी गई तो एनएसयूआई द्वारा सिवनी को पुन: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में समाहित करने के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उक्ताशय की बात जारी विज्ञप्ति में कहते हुए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ऋषभ सिंह ठाकुर ने बताया कि जबसे सिवनी को राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा में समाहित किया गया है तबसे लगातार छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी विषयों के रिजल्ट इस तरह आ रहे हैं कि सभी छात्रों को एटीकेटी या अनुपस्थित छात्रों को उत्तीर्ण कर देना और जो उपस्थित छात्र हैं उन्हे अनुपस्थित कर देना इसके अलावा रिवेल्यूएशन में छात्रों को गलत तरीके से बात की जा रही है।
बीते दिवस जब एनएसयूआई सिवनी-छिंदवाड़ा पहुंची तो यूनिवर्सिटी में स्टाफ के नाम पर कुलपति, रजिस्टार एवं चार अन्य कर्मचारियों के अलावा कोई और मौजूद नहीं था। एक तरफ परीक्षाएं देरी से हो रही हैं वही दूसरी तरफ परिणाम भी देरी से आ रहे हैं जिसके चलते छात्र छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। एनएसयूआई द्वारा मांग की गई है कि यदि इस संबंध में शीघ्र सुधार नहीं किया जाता है तो एनएसयूआई बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी और सिवनी को आरडीविवि यूनिवर्सिटी में जोडऩे का आव्हान करेगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।