देश धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया दादी प्रकाशमणि की 15वीं पुण्य स्मृति

https://youtu.be/-OTPkFiyicc

https://youtu.be/cs7jFqqpKwc

सिवनी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सिवनी के तत्वावधान में ब्रह्मा कुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी के 15 वे पुण्य स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया।

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सी वी रमन वार्ड के पार्षद नवनिर्वाचित नगर पालिका भाजपा पार्षद दल के नेता भ्राता ज्ञानचंद सनोडिया, एवं भ्राता डीएस सनोडिया (टी आई) उपस्थित होकर आदरणीय दादी प्रकाशमणि को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम की आयोजक ब्रह्मा कुमारी ज्योति दीदी ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा की दादी प्रकाशमणि जी देश-विदेश में चलने वाली विश्वव्यापी संस्थान की मुख्य प्रशासिका होते हुए भी कभी तनावग्रस्त दिखाई नहीं दी। एक बार एक मीडिया कर्मी ने उनसे पूछा कि आप इतने बड़े संस्थान के हेड होने के बाद भी हमेशा आपके चेहरे में प्रसन्नता दिखाई देती है, इसका कारण क्या है? तब दादी जी ने कहा मैं स्वयं को कभी भी हेड नहीं समझती इसलिए मुझे हैडक नहीं होता। इस संस्थान का हेड स्वयं परमपिता परमात्मा है , हम उनकी कठपुतलियां हैं। साथ-साथ ब्रम्हाकुमारी गीता दीदी जी ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इस दुनिया में अनेकों लोग आते हैं और अपना रोल पूरा कर चले जाते हैं, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो अपना नाम अमर कर जाते हैं।

दीदी जी ने कहा कि आज हम सब मिलकर दादी जी को यदि सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो आइए हम उनके जीवन से प्रेरणा लें ,की दादी जी के अपने बच्चे ना होते हुए भी सारी दुनिया उन्हें दादी मां दादी मां कह पुकारती रही और आज भी पुकारती है। कभी-कभी किन्ही परिवारों में देखा जाता है की अपने माता पिता एवं दादा दादी को भी इतना बच्चों का प्यार नहीं मिल पाता है और उनका जीवन बोझ लगता है, प्रार्थना करते हैं कि हे भगवान इन्हें मुक्ति दो, आखिर ऐसा क्यों ? दीदी जी ने बताया की इंसान की इज्जत परिवार और समाज में तभी होती है जब उसके द्वारा परिवार और समाज को कुछ ना कुछ योगदान मिल रहा हो। यदि उसका परिवार में कोई योगदान नहीं होता है तो वह व्यक्ति परिवार वालों के लिए बोझ महसूस होता है और उसका अंत कष्ट में होता है।अतः जीते जी हम सभी को बाकी बची जिंदगी के लिए ऐसा प्लान करना चाहिए कि हम इस दुनिया से जाएं तो दुनिया हमारे अभाव को महसूस कर सके। उसके लिए प्रतिदिन सांसारिक कार्यों को करते हुए कम से कम एक घंटा आध्यात्मिकता के लिए अवश्य निकालें, ताकि एकांत में बैठकर आत्मा निरीक्षण कर अच्छे बुरे को समझ अच्छाई के मार्ग पर आगे बढ़ अपने जीवन को आदर्श बना सकेंl नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ। बहन श्रद्धा साहू ने गीत के माध्यम से दादी प्रकाशमणि जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही साथ नगर पालिका भाजपा पार्षद दल के नवनिर्वाचित नेता भ्राता ज्ञानचंद सनोदिया का ब्रह्मा कुमारीज परिवार के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम को ब्रह्मा कुमारी नीतू दीदी के द्वारा संचालित किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *