मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

सिवनी जिले में डेंगू ने पसारे पैर, 4 डेंगू के मिले मरीज, गांव पहुंचा स्वास्थ्य अमला

सिवनी। इन दिनों बारिश के चलते सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वहीं सिवनी जिले में डेंगू के 4 मरीज मिले हैं। जिन गांव में डेंगू के मरीज मिले हैं वहां स्वास्थ्य अमला मुस्तैदी से लार्वा विनिष्टिकरन में जुट गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीएससी गोपालगंज अंतर्गत केवलारी के गांव मेहराखापा में 24 वर्षीय रमेश ठाकुर व इसी गांव के 18 वर्षीय दिनेश ठाकुर डेंगू बीमारी से ग्रसित हैं। इसके साथ ही एसएचसी लखनवाड़ा अंतर्गत गांव कारीरात में भार्गव सनोडिया उम्र 5 तथा बरघाट के अरी एसएचसी अंतर्गत गांव उसरी निवासी लावण्या पटले उम्र पांच को डेंगू हुआ है।

डेंगू आईजीएम पॉजिटिव मरीज के मिलते ही स्वास्थ्य महकमा की टीम इन गांवों में घर-घर जाकर लार्वा विनिस्ट्रीकरन के कार्य में तत्परता से जुट गई है।

गुरुवार को गांव कारीरात व मेहराखापा गांव में स्वास्थ्य अमला दो अलग-अलग टीम बनाकर घर-घर जाकर भ्रमण कर 7 दिन से जहां पानी जमा है। वहां मिल रहे लार्वा को नष्ट करने के कार्य में जुटी है।

साथ ही ग्रामवासियों को समझाइश दी जा रही है कि वह अपने घरों में 7 दिन से अधिक पानी जमा ना रखें। इसके साथ ही कारीरात तालाब में गम्बूसिया मछली डाला गया है। गम्बूसिया मछली लार्वा को खा जाती हैं। गांव पहुंचे स्वास्थ्य टीम में बीएमओ डॉ. वंदना कमलेश, प्रभारी मलेरिया इंस्पेक्टर सुमित्रा परते, बीईई आरएन बाघेश्वर, एचएलवी कुमारी एस नेताम, एमपीएस सुदेश दुबे, व टीम में शामिल अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों में मुकेश ठाकुर, अमित मिश्रा, अमित मोदी, नितेश गुप्ता व स्थानिय आशा सहयोगी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *